Coronavirus Patient में ठीक होने के बाद बढ़ा 'Myocarditis' का खतरा, जानें Symptoms | Boldsky

2021-05-23 92

कोरोना वायरस, कई तरह से लोगों को प्रभावित कर रहा है। जिन लोगों को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, डायबिटीज या सांस लेने की दिक्कत हो, उनके लिए यह समय और भी खतरनाक माना जा रहा है। विशेषज्ञ, हृदय रोगियों को इस वक्त काफी सतर्क रहने की सलाह देते हैं। हालिया रिपोर्टस में स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि कोविड से रिकवर होने के बाद लोगों में मायोकार्डिटिस नामक घातक बीमारी का खतरा बढ़ गया है।

#Coronavirus #Myocarditis